top of page

मौत

हर सांस में मांगी हो, जिसने मौत तुझसे पहले

वो तुझसे जुदा होने के ग़म को कैसे सहले?

तुझको तो दिखती है बस मिट्टी तेरी क़ब्र की

उसको तो ये बतादे, कैसे जिये अकेले ।


अश्क़ों में बह गया वो, बूंदों के चले रेले

तन्हाई के अंधेरे चारों तरफ हैं फैले

नही बस में दिल है उसका, आया था तुझसे मिलने

कभी न भर सकेंगे, तूने दिए वो छाले....


तुझको तो दिखती है बस मिट्टी तेरी क़ब्र की

उसको तो ये बतादे, कैसे जिये अकेले ।


-तरन्नुम

Recent Posts

See All
तुफान

न आये तो बेहतर है  ये तुफान नजाने क्या क्या ख़ाक कर देगा  यूँही मुझमें समाये तो बेहतर है  बस एक दिन मुझे, सिर्फ मुझे राख कर देगा । - तरन्नुम

 
 
 
ख़ामोशी

वो खुश रहे... ना रहे खुश ही दिखाई देता है लब उसके चाहे कुछ कहे...ना कहे फिर भी वो सुनाई देता है..  --तरन्नुम

 
 
 

Comments


bottom of page